पाॅजिटिव रिपाेर्ट आते ही सभी 47 अफसरों काे किया था आइसाेलेट

मानवाधिकार आयाेग के अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र जैन को शुक्रवार रात 8.45 बजे जिला कलेक्टर और मुख्य सचिव कार्यालय से एक रिपाेर्ट ई-मेल पर भेजी गई। इसमें जानकारी दी गई कि पाॅजिटिव रिपाेर्ट आने पर 47 अधिकारियाें काे आइसाेलेट किया गया। सभी अधिकारियाें का उपचार गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है। आयाेग ने 7 अप्रैल काे प्रकाशित समाचार और एडवाेकेट विवेक तन्खा के ट्वीटर पर संज्ञान लिया था।



कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद भी कुछ अधिकारियों द्वारा अस्पताल में भर्ती न होने के मामले में शुक्रवार को मुख्य सचिव कार्यालय ने मानव अधिकार आयोग को रिपोर्ट भेज दी है। कलेक्टर द्वारा भी इस मामले में रिपोर्ट आयोग को भेजी गई है। उपसचिव संजीव श्रीवास्तव ने अपने पत्र में आयोग को बताया है कि पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर सभी 47 अधिकारियों-कर्मचारियों को अस्पताल ले जाकर गाइडलाइन के मुताबिक आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। 



कलेक्टर ने अपनी रिपोर्ट में 47 अधिकारी की सूची भेजते हुए कहा है कि  सभी अधिकारी द्वारा गाइडलाइन का पालन किया गया है। संबंधित अधिकारियों द्वारा लापरवाही होना प्रमाणित नहीं हो रहा है। गाैरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें द्वारा कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद भी मनमानी करते हुए घर पर ही रहने और नियमों का पालन नहीं करने की खबरें आयोग के जानकारी में आई थी। मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया था।


Popular posts
मस्जिदों में ताले; भोपाल में 2 इमाम समेत 60 पर केस; रायसेन कलेक्टर डंडा लेकर बाजार में उतरे, बैतूल में युवा गांव की पहरेदारी कर रहे
कोरोना हॉट स्पॉट बने इंदौर-भोपाल में और अफसर तैनात किए
लॉकडाउन के बीच कानपुर में मौलाना ने निकाह पढ़ाया, हैदराबाद में कपल ने कहा- कुबूल है, रिश्तेदारों ने लाइव देखी रस्में
15 से जो ट्रेनें चलेंगी उनमें वेटिंग टिकट पर नहीं कर पाएंगे यात्रा, केवल स्लीपर श्रेणी के कोच वाली ट्रेनें चलाने की तैयारी
अब जिला कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचा संक्रमण, सैनिटाइज कर 12 घंटे बंद रहा, आज से काम शुरू; स्वास्थ्यकर्मी का 2 साल का बच्चा संक्रमित