भोपाल में दो साल का बच्चा पॉजिटिव; 22 नए मरीज, इनमें 3 डॉक्टर, 8 स्वास्थ्यकर्मी; संक्रमित बच्चा डॉक्टर का बेटा

भोपाल में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित डॉक्टर के दो साल के बच्चे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर की मां भी संक्रमित है। पत्नी की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। बच्चे के अलावा राजधानी में 21 अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं। इनमें तीन डॉक्टर, आठ स्वास्थ्य कर्मचारी और पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं। उधर, इंदौर में फिर एक डॉक्टर ने दम तोड़ दिया। काल का ग्रास बने 62 साल के डॉ. ओमप्रकाश चौहान पूर्व जिला आयुष अधिकारी थे। इंदौर में इसके अलावा तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई और 14 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक दिन पहले यहां डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी की मौत हुई थी।


 
भोपाल में स्वास्थ्य विभाग के एक अफसर के माता-पिता और बेटा भी संक्रमित हो गए है। पुलिसकर्मियों के परिवार भी लगातर इसकी चपेट में आ रहे हैं। इनमें 16 साल की दो युवती और 21 साल के दो युवक शामिल हैं। सभी टीटी नगर थाने के स्टाफ के बच्चे हैं। पुलिस लाइन का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव मिला है।


Popular posts
मस्जिदों में ताले; भोपाल में 2 इमाम समेत 60 पर केस; रायसेन कलेक्टर डंडा लेकर बाजार में उतरे, बैतूल में युवा गांव की पहरेदारी कर रहे
कोरोना हॉट स्पॉट बने इंदौर-भोपाल में और अफसर तैनात किए
लॉकडाउन के बीच कानपुर में मौलाना ने निकाह पढ़ाया, हैदराबाद में कपल ने कहा- कुबूल है, रिश्तेदारों ने लाइव देखी रस्में
15 से जो ट्रेनें चलेंगी उनमें वेटिंग टिकट पर नहीं कर पाएंगे यात्रा, केवल स्लीपर श्रेणी के कोच वाली ट्रेनें चलाने की तैयारी
अब जिला कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचा संक्रमण, सैनिटाइज कर 12 घंटे बंद रहा, आज से काम शुरू; स्वास्थ्यकर्मी का 2 साल का बच्चा संक्रमित