मस्जिदों में ताले; भोपाल में 2 इमाम समेत 60 पर केस; रायसेन कलेक्टर डंडा लेकर बाजार में उतरे, बैतूल में युवा गांव की पहरेदारी कर रहे

मध्य प्रदेश में लॉकडाउन के तीसरे दिन शुक्रवार को सुबह बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। शुक्रवार को मस्जिदों में जुमे की नमाज भी नहीं हुई। बालाघाट की मदीना मस्जिद में ताला लगा दिया गया। यही हाल भोपाल में भी रहा। शहर काजियों ने लॉकडाउन को लेकर नियमों का पालन और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की है। सुबह मौसम खराब होने की वजह से दूध की सप्लाई थोड़ी देर से हुई। जिलों में प्रशासन द्वारा होम डिलीवरी की सुविधा आज से सुचारू हो जाने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन सख्ती से लॉकडाउन का पालन करा रहा है। प्रदेश में अब तक इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर और शिवपुरी में काेरोना से संक्रमित 26 मामले सामने आए। इंदौर में 2 की मौत हो चुकी हैं। इनमें एक 65 वर्षीय बुजुर्ग इंदौर से और इतने ही साल की बुजुर्ग महिला उज्जैन की रहने वाली थी। 
ग्वालियर: कोरोना संक्रमित की पत्नी और बेटी की रिपोर्ट निगेटिव 
ग्वालियर में कोरोना संक्रमित की पत्नी और उसकी बच्ची के साथ एक अन्य व्यक्ति की गुरुवार रात जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। लॉकडाउन के तीसरे दिन प्रशासन ने जरूरी वस्तुओं की खरीद के लिए यहां के लोगों को छूट दी। लोगों से अपील की जा रही है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले। 


भोपाल: सामूहिक नमाज पढ़ने पर केस  
गुरुवार रात भोपाल में मस्जिद और घर में सामूहिक रूप से नमाज अदा कर रहे 60 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। ये कार्रवाई सीआरपीसी की धारा 144 (8) के तहत की गई, इसमें धार्मिक स्थल भी बंद किए जाना जरूरी है। गुरुवार रात ही टीला जमालपुरा में मस्जिद का इमाम शाहिद नासिर अपने घर में 25 से 30 लोगों के साथ नमाज अदा करते मिला। पुलिस ने निसार समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया। भोपाल में स्वास्थ्य विभाग ने 20 संदिग्धों के सैंपल भेजे हैं। गुरुवार को 10 सैंपल की जांच की गई थी, जिसमें किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। अभी जेपी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में 4 संदिग्ध मरीजों को रखा गया है। शहर में 2000 लोग निगरानी में रखे गए हैं। यहां लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 5 दिन में 46 केस दर्ज हुए हैं। कर्फ्यू तोड़ने पर गुरुवार को एक ही दिन में 15 केस दर्ज हुए। 
खंडवा: पुलिस ने केस दर्ज कर कहा- ये होता है लॉकडाउन
खंडवा में सड़क पर घूम रहे एक युवक से पदमनगर पुलिस ने कारण पूछा तो वह बोला- मेरा यहां लॉकडाउन का माहौल देखने आया हूं। गांव में पता ही नहीं चल रहा क्या होता है लॉकडाउन। पुलिस ने कहा- थाने चलो, लॉकडाउन दिखाते हैं। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। युवक ने कहा कि अब कभी नहीं आऊंगा... पता चल गया लॉकडाउन क्या होता है। यहां पड़ावा क्षेत्र में एक युवक पान की दुकान बार-बार खोल रहा था। पुलिस ने इस पर भी केस दर्ज कर लिया। बुधवार रात और गुरुवार को ऐसे 5 केस दर्ज किए गए।


Popular posts
कोरोना हॉट स्पॉट बने इंदौर-भोपाल में और अफसर तैनात किए
लॉकडाउन के बीच कानपुर में मौलाना ने निकाह पढ़ाया, हैदराबाद में कपल ने कहा- कुबूल है, रिश्तेदारों ने लाइव देखी रस्में
15 से जो ट्रेनें चलेंगी उनमें वेटिंग टिकट पर नहीं कर पाएंगे यात्रा, केवल स्लीपर श्रेणी के कोच वाली ट्रेनें चलाने की तैयारी
अब जिला कोरोना कंट्रोल रूम पहुंचा संक्रमण, सैनिटाइज कर 12 घंटे बंद रहा, आज से काम शुरू; स्वास्थ्यकर्मी का 2 साल का बच्चा संक्रमित