यहां हनुमान जी चलाते हैं बैंक; 5 करोड़ से अधिक जमा है सीताराम नाम की पूंजी

जिले में कई राष्ट्रीयकृत और कोऑपरेटिव बैंक संचालित हैं। लेकिन दंदरौआ धाम में एक ऐसी अनूठा बैंक है, जहां पर सीताराम नाम लिखित 5 करोड़ से अधिक कॉपियां जमा हैं। इस बैंक की सबसे अच्छी बात यह है कि भगवान डॉ. हनुमान जी ही इस बैंक के कर्ताधर्ता हैं। साथ ही इस बैंक की चार शाखाएं मप्र सहित उप्र में चल रही हैं।जिले की ये पहला बैंक हैं, जहां पर श्रद्धालु सीताराम नाम से लिखने के लिए अपने घर लेकर जाते हैं, जब कॉपी सीताराम नाम से भर जाती है तो यहां आकर उसको जमा कराते हैं। इस बैंक में लोगों के आध्यात्मिक कर्म को सहेज कर रखा जाता है। मंदिर के प्रवक्ता जलज त्रिपाठी बताते हैं कि सीताराम नाम लिखी कापियों का विशेष महत्व है, जो दंदरौआ धाम मंदिर का आधार स्तंभ बनी हुई है