जीतू पटवारी ने बरकतउल्लाह यूनिवर्सिटी में की वॉल क्लाइंबिंग; 40 फीट ऊपर चढ़कर मप्र को फिट रहने का संदेश दिया

मध्य प्रदेश के खेलमंत्री जीतू पटवारी बुधवार को एक अलग अंदाज में नजर आए। उन्होंने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में वॉल क्लाइंबिंग की। जीतू पटवारी 40 फीट की ऊंचाई तक चढ़ गए और वहां से माइक लेकर मध्य प्रदेश को फिट रहने का संदेश दिया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू और कई अन्य राज्यों के खेल मंत्रियों को फिटनेस चैलेंज भी दिया। जीतू पटवारी ने कहा खेलेगा मध्य प्रदेश तभी तो बढ़ेगा प्रदेश। खेल मंत्री नीचे उतरे और खेल मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड मीडिया के सामने रखा। उन्होंने कहा कि वह राज्य में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलेंगे और जल्द ही प्रदेश की नई खेल नीति की घोषणा की जाएगी। भोपाल में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा और इंदौर में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा। मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम और बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय में रॉक क्लाइंबिंग वॉल का निर्माण किया जाएगा।